
अहमदनगर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विधायक बालासाहेब थोरात के कुशल मार्गदर्शन में संगमनेर के सहकार महर्षि भाऊसाहेब थोरात सहकारी चीनी मिल ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सह बिजली निर्मिती परियोजना को पुणे में आयोजित एक समारोह में सर्वश्रेष्ठ सह बिजली निर्मिती परियोजना के लिए तृतीय पुरस्कार दिया गया।
पुणे में को जनरेशन असोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से सहकार के माध्यम से देशभर में बिजली निर्मिती का काम करनेवाली मिलों को पुरस्कार प्रदान किए गए। सांसद शरद पवार और को जन फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ.जयप्रकाश दांडेगांवकर के हाथों पुरस्कार प्रदान किए गए।
थोरात चीनी मिल की ओर से चेयरमैन बाबासाहेब ओहोल, वाईस चेयरमैन संतोष हासे, कार्यकारी संचालक जगन्नाथ घुगरकर ने पुरस्कार का स्वीकार किया। एड. शरद गुंजाल, उस दौरान नवनाथ गडाख, संदीप दिघे, भारत देशमुख, संजय पाटिल आदि भी वहां उपस्थित थे। सांसद शरद पवार ने अपने भाषण में थोरात चीनी मिल के कार्य की सराहना की।