tb
file

    Loading

    अहमदनगर:  विश्व क्षयरोग (टीबी) दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने पिछले 5 वर्षों में टीबी (TB) के मामलों में 60 से 80% की कमी के लिए 8 जिलों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया हैं। जीतने वाले 8 जिलों में से एक जिला अहमदनगर (Ahmednagar) है, जबकि 3 जिले जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में हैं।

    केंद्र सरकार द्वारा टीबी उन्मूलन के लिए उप-राष्ट्रीय प्रमाणन कार्यक्रम शुरू करने के बाद से यह दूसरी बार है जब पदक दिए गए हैं। जबकि अकोला और बीड ने टीबी के मामलों में 20% से अधिक की कमी कर कांस्य पदक हासिल किया है।

    पिछले वर्ष मामलों में देखी गई वृद्धि

    2020 में महामारी के पहले वर्ष में राज्य में टीबी के 160,072 मामले सामने आए, जबकि 2021 में यह संख्या 200,623 हो गई थी। टीबी मरीजों में वृद्धि के साथ मल्टी ड्रग रेसिस्टेंट (एमडीआर) मामलों की संख्या 2020 में 8,045 से बढ़कर 2021 में 9,445 हो गई जबकि एक्सट्रीम ड्रग रेसिस्टेंट (एक्सडीआर) मामलों की संख्या 2020 में 429 से घटकर 2021 में 254 हो गई।

    इजाफे के बावजूद बेहतर करने की गुंजाइश

    राज्य के टीबी अधिकारी डॉ. आर.एस. आडकेकर ने बताया कि केंद्र सरकार ने 2020-21 में टीबी के लिए उप-राष्ट्रीय प्रमाणन कार्यक्रम शुरू किया है। कोविड-19 महामारी के पहले वर्ष के दौरान जब पूरी स्वास्थ्य मशीनरी संक्रमण से लड़ने में शामिल थी, अन्य संक्रमणों की तरह ही टीबी के मामले भी काफी प्रभावित हुए, हालांकि वर्ष 2021 में टीबी संबंधित नोटिफिकेशन की संख्या में 2 लाख की वृद्धि हुई, बावजूद इसके अभी भी बेहतर करने की गुंजाइश है।