Durga Tambe

Loading

– संगमनेर की नगराध्यक्षा दुर्गा तांबे का नागरिकों से आवाहन

अहमदनगर. विगत कुछ दिनों से संगमनेर शहर और तहसील में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना की श्रृंखला को तोड़ने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने के साथ मास्क का इस्तेमाल करना भी जरुरी है. कोरोना को रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं की चिंता करना ही एकमात्र उपाय है. ऐसा आवाहन संगमनेर की नगराध्यक्षा दुर्गा तांबे ने किया.

प्रत्येक व्यक्ति को सावधानी बरतना जरुरी

कोरोना से सतर्कता को लेकर संगमनेर के नागरिकों का आवाहन करते हुए नगराध्यक्षा दुर्गा तांबे ने कहा कि स्वच्छता के साथ प्रत्येक नागरिकों को  मास्क इस्तेमाल करना,बारबार साबुन से हाथ धोना, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना, बेवजह घर से बाहर न निकलना, विविध प्रकार के छोटे-छोटे घरेलू समारोह टालना बेहद जरूरी है. मौजूदा स्थिति में कोरोना बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. कोरोना को रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को सावधानी बरतना जरुरी है. राज्य के राजस्वमंत्री बालासाहब थोरात राज्य में, जिले में और तहसील में कोरोना को रोकने के लिए प्रभावी रूप से काम कर रहे हैं. प्रशासन से बार-बार संपर्क कर थोरात कोरोना के उपायों की समीक्षा कर जरूरी निर्देश भी दे रहे हैं. ऐसी कठीन स्थिति में एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में प्रत्येक नागरिक को प्रशासन का साथ देना आवश्यक है. ऐसा आवाहन नगराध्यक्षा दुर्गा तांबे ने किया.