Ajit Pawar

Loading

मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar Birthday) आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन को लेकर राज्य में एनसीपी (NCP) (अजित पवार गुट) कार्यकर्ताओं में उत्साह है। अजित पवार के जन्मदिन के मौके पर एनसीपी कार्यकर्ताओं ने राज्य में कई जगहों पर होर्डिंग्स लगाए हैं।

कुछ होर्डिंग में इस बात का जिक्र है कि अजित पवार महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री हैं। इन होर्डिंग्स को लेकर अब अजित पवार के करीबी और उनकी पार्टी के प्रवक्ता और विधायक अमोल मिटकरी (Amol Mitkari) ने एक ट्वीट किया है।

अजित पवार (Ajit Pawar) के जन्मदिन के मौके पर विधायक अमोल मिटकरी ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने इस ट्वीट के कैप्शन में लिखा, “मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में अजीत अनंतराव पवार की शपथ लेता हूं कि……! जल्द ही अजितपर्व…”

इस ट्वीट से जुड़े वीडियो में देख सकते है कि, अजित पवार पहले महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते हुए नज़र आ रहे है, इसके बाद उनके इंटरव्यू और भाषणों का एक हिस्सा दिखाया गया है। 

अमोल मिटकरी ने अपने ट्वीट से दावा किया है कि अजित पवार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और राज्य में जल्द ही अजित पर्व शुरू होगा।