arrest
File Pic

    Loading

    अकोला. जिला पुलिस अधीक्षक के विशेष पथक प्रमुख विलास पाटिल ने पिछले दो दिनों में शहर की विविध क्षेत्र के जुआ, शराब के अड्डे पर छापा मार कार्रवाई की. इस कार्रवाई में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 30,890 रुपयों का नगद माल जब्त किया है. 

    पुराना शहर पुलिस की हद में वरली अड्डे पर छापा मारकर विनोद सरदार (35) निवासी यशवंत नगर वाशिम बायपास को रंगेहाथ पकड़ा. उसके पास से 1,150 रुपयों का नगद माल जब्त किया. डाबकी रोड पुलिस हद में पुनीत क्षिरसागर से 1,440 रुपयों का शराब का नगद माल जब्त किया. खैर मोहम्मद प्लॉट में जुए की खायवाड़ी करते हुए संजू घुगे (35) निवासी अंबिका चौक शिवसेना वसाहत, मोहम्मद शकील निवासी चांद खा प्लॉट, शेख हुसेन निवासी चांद खा प्लॉट को रंगेहाथ पकड़ा.

    उनके पास से 1,560 रुपयों नगद माल जब्त किया. अकोट फैल पुलिस की हद में जुए व शराब की बिक्री करनेवाले शेख फिरोज निवासी इंदिरा नगर अकोट फैल, अजय राऊत निवासी अकोट फैल, बाबुलाल पाटिल निवासी इंदिरा नगर अकोट फैल, उस्मान शाह निवासी बाढ़ पीड़ित कालोनी को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 2,790 रुपए व 1 हजार रू. का मोबाइल जब्त किया.

    गणेश तेलगोटे निवासी मछली मार्केट को घर से शराब बिक्री कर रहा था. उसके घर से 18,030 रुपयों का नगद माल जब्त किया. डाबकी रोड में अमोल गीते निवासी गजानन नगर डाबकी रोड के पास से 5,920 रुपयों की शराब जब्त किया. दो दिनों में 11 आरोपियों की ओर से 30,890 रुपयों का नगद माल जब्त किया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत, उप विभागीय पुलिस अधिकारी सचिन कदम के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विलास पाटिल व उनके पथक ने की है.