
अकोला. ग्राम पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरु हुई है. अब तक कुल 130 इच्छुक उम्मीदवारों ने आवेदन दाखिल किए है. इस बीच शुक्रवार को क्रिसमस की छुट्टी, शनिवार व रविवार को सरकारी छुट्टी होने से तीन दिन उम्मीदवार आवेदन दाखिल नहीं कर सके. जिससे सोमवार को नामांकन दाखिल करने के इच्छुक उम्मीदवारों की भीड़ देखी गयी. इस बीच, मोर्चों का गठन हर जगह शुरू हो गया है और तस्वीर यह है कि ग्रामीण इलाकों में मौसम ऐन कड़ाके की ठंड में गर्म हो रहा है.
दिसंबर 2020 के अंत तक समयावधि समाप्त होनेवाली ग्राम पंचायतों के लिए राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव कार्यक्रम घोषित किया है. जिसमें जिले की 225 ग्राम पंचायतों का समावेश है. इन ग्राम पंचायतों के वार्ड वार ड्राफ्ट मतदाता सूचियों को 1 दिसंबर, 2020 को जारी किया गया था.
आपत्तियां और सुझाव दाखिल करने की समय सीमा 7 दिसंबर थी. तदनुसार, अंतिम मतदाता सूची 14 दिसंबर को संबंधित तहसील में तहसीलदार और चुनाव निर्णय अधिकारी द्वारा जारी की गई थी. इस बीच, नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और अब तक जिले भर में 130 नामांकन दाखिल किए जा चुके हैं.
तहसील के अनुसार उम्मीदवारों के आवेदनों की स्थिति :
—————————————————–
तहसील ग्रा.पं. संख्या आवेदन की संख्या निर्वाचित उम्मीदवार
———————————————————
तेल्हारा 34 63 321
अकोट 38 03 336
मुर्तिजापुर 29 16 249
अकोला 36 23 349
बालापुर 38 04 348
बार्शीटाकली 27 07 243
पातुर 23 14 209
————————————————
कुल 225 130 2055
———————————————-
ग्राम पंचायत चुनाव कार्यक्रम :
उमेदवारी अर्ज भरण्याची प्रक्रिया : 30 दिसंबर 2020 तक
अर्ज छंटनी : 31 दिसंबर 2020
आवेदन वापसी की अवधि : 4 जनवरी 2021 तक
चुनाव चिन्ह वितरण : 4 जनवरी 2021 (दोपहर के बाद)
मतदान : 15 जनवरी 2021 ( सुबह 7.30 से सायं. 5.30 तक)
मतगणना : 18 जनवरी 2021