blood-bank
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    अकोला. मारवाडी प्रेस गणेशोत्सव मंडल की ओर से डा.निकुंज कोठारी की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर को बेहतर प्रतिसाद मिला है. शिविर में कुल 154 नागरिकों ने रक्तदान कर अपने दायित्व को निभाया है. इस उपक्रम का यह द्वितीय वर्ष है.

    शिविर का प्रारंभ डा.अनुप कोठारी, डा.चंद्रकांत पनपालिया, मारवाडी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निकेश गुप्ता, डा.तुषार चरखा, हेगडेवार रक्तपेढी के डा.समीर देशमुख, गणेशोत्सव मंडल के मार्गदर्शक शरद चांडक मंडल के अध्यक्ष अनिल तापडिया, प्रकल्प प्रमुख डॉ. संतोष सोमानी, आर्कि.अमित राठी, पराग शहा की उपस्थिती में किया गया. रक्त संकलन का दायित्व डॉ.हेडगेवार रक्तपेढी की टीम ने संभाला.

    शामिल नागरिकों मंडल की ओर से प्रमाणपत्र व अल्पोपाहार प्रदान किया गया. 13 सितंबर को स्थानीय जिला महिला असप्ताल में स्वच्छता मुहिम व अन्नदान वितरण उपक्रम आयोजित किया है. सायं. प्रांगण में 56 भोग दर्शन का आयोजन यजमान शैलेंद्र कागलीवाल की उपस्थिति में एवं प्रकल्प प्रमुख नितीन चांडक, अमित भुतडा के नियंत्रण में होगा.

    संचालन सचिन चांडक, आभार प्रदर्शन डॉ.संतोष सोमाणी ने किया. सफलतार्थ अशोक भुतडा, ब्रजेश तापडिया, भूपेंद्र तिवारी, आशीष राठी, जतीन राठी, अश्विन जाजू, राम बानाईत, पंकज तापडिया, गोविंद लढढा, नितिन चांडक, सुशांत राठी, शैलेश तिवारी आदि ने प्रयास किए.