6 more deaths due to corona in Rajasthan, 351 new cases

  • 329 का उपचार शुरू

Loading

अकोला.  बुधवार को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 91 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 19 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव तथा 72 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं. पाजिटिव मरीजों में 9 महिला व 10 पुरुषों का समावेश है. जिसमें से 5 समता नगर तारफैल, 3 खदान, 2 अशोक नगर, 2 अकोट फैल तथा अन्य बाकी मरीजों में शिवनी, कारंजा जिला वाशिम, दगडीपुल, आदर्श कालोनी, जुल्फिकार नगर, बार्शीटाकली व पातुर के निवासियों का समावेश है.

कोरोना से 56 मरीजों की मौत हो गई हैं. जिसमें से एक ने आत्महत्या की है. बुधवार को और 31 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें से 14 मरीजों को कोविड केयर सेंटर में निरीक्षण में रखा गया है तथा अन्य बाकी 17 मरीजों की घर रवानगी की गई है.

अब तक 707 हुए ठीक
अब तक 707 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अकोला में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 1,092 तक पहुंच गई है. अभी 329 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल के सूत्रों ने दी है.