13 new patients, 521 total positive, Corona entry in Rampuri camp

Loading

अकोला.  जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 1,200 के लगभग आ गई है. रविवार को प्राप्त 227 रिपोर्ट में से 29 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है तथा 198 रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है. अब पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,192 तक पहुंच गयी है. सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय के कोरोना वार्ड में 364 एक्टिव मरीजों पर उपचार किया जा रहा है. रविवार को उपचार के दौरान 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई जिसमें नायगांव निवासी 48 वर्षीय पुरुष और शेगांव निवासी 50 वर्षीय महिला का समावेश है. 

अब तक 66 रोगियों की मृत्यु
सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय के अनुसार नए 29 पाजिटिव मरीजों में 12 महिलाएं व 17 पुरुषों का समावेश है. इनमें  शंकर नगर, गुलजारपुरा, अकोट फैल, गीता नगर, अकोट, सिंधी कैम्प अकोट, साबरीपुरा, इंदिरा नगर, वाशिम बायपास, वृंदावननगर, लाडीस फैल, शेगांव, वाडेगांव, हरिहरपेठ, पुराना शहर, कोलंबी महागांव, अशोक नगर, मोचीपुरा, लक्ष्मी नगर के निवासी है. इसमें से 20 मरीजों की रिपोर्ट अकोट फैल स्थित मनपा स्वैब संकल केंद्र की है.

अकोला में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़कर 66 तक पहुंच गयी है. रविवार को 10 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया जिसमें से 5 की रवानगी घर पर की गयी तथा 5 को कोविड केअर सेंटर में निरीक्षण में रखा गया है. अब तक कुल मिलाकर 762 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. 

 महानगर तथा जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम करने के लिए प्रशासन द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. पालकमंत्री बच्चू कडू भी जायजा बैठक का आयोजन कर जानकारी ले रहे हैं. इसी तरह विभागीय आयुक्त पीयूष सिंह, जिलाधिकारी जीतेंद्र पापलकर और प्रशासकीय यंत्रणा भी कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए उपाय योजनाएं कर रहे हैं.