3 लाख रू. का प्रतिबंधित गुटखा जब्त, विशेष दल की कार्रवाई

    Loading

    अकोला. पुलिस अधीक्षक के विशेष दल ने मालीपुरा में छापेमारी कर 3 लाख रू. मूल्य का प्रतिबंधित गुटखा जब्त कर लिया. प्रकरण में दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 

    प्राप्त जानकारी के अनुसार पेट्रोलिंग कर रहे विशेष दल को सूचना मिली थी कि मालीपुरा परिसर में स्थित एक दूकान में प्रतिबंधित गुटखे का बड़ा भंडार रखा है. इस सूचना के आधार पर दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मालीपुरा क्षेत्र के माणिक सीनेमागृह के सामने स्थित गेस्ट हाऊस के पास जलाराम स्टोर्स में छापेमारी की.

    इस दौरान आरोपी सुनहर खान उर्फ ​​राजा खान कय्यूम खान (32) की दूकान में 14 बड़े बोरे प्रतिबंधित गुटखा, विमल, सितार, वाह, कालीबहार आदि नजर आया. इस गुटखा की बाजार कीमत 3 लाख रुपये है. पुलिस ने माल जब्त कर आरोपी सुनहर खान उर्फ ​​राजा खान कय्यूम खान (32) निवासी मुजफ्फर नगर और दूकान मालिक रोहित जैन (30) निवासी मालीपुरा इन दोनों के खिलाफ रामदासपेठ पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 328, 34, 188 के तहत मामला दर्ज किया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जी.श्रीधर के मार्गदर्शन में पीआई विलास पाटिल और स्टाफ ने की.