suspended
Representative Image

    Loading

    अकोला. चंदूर में राशन के अनाज को जब्त कर लिया गया और बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया गया. इस प्रकरण में खदान थाने के चार कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक जी. श्रीधर ने निलंबित कर दिया है. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से वितरित अनाज कुछ राशन दुकानदारों द्वारा खुले बाजार में बेचा जाता है. जिसके कारण कमजोर वर्ग को उपलब्ध होनेवाला राशन उन्हें नहीं मिल पाता है. चंदूर में भी राशन की कालाबाजारी होने की सूचना मिलने पर खदान पुलिस ने कार्रवाई की तथा राशन का अनाज पकड़ा. लेकिन संबंधितों को बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया गया. यह मामला वरिष्ठों के ध्यान में आनेवाले संबंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

    एसडीपीओ को सौंपी जांच

    चंदूर में राशन के अनाज के मामले में खदान थाने के चार कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसकी जांच अकोट की एसडीपीओ एवं सहायक पुलिस अधीक्षक रितू खोकर को सौंपी गयी हैं.

    -जी. श्रीधर, पुलिस अधीक्षक, अकोला.