30,757 cases of corona infection reported in the country, 541 more patients died
File

    Loading

    • 581 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

    अकोला. अकोला जिले में कोरोना वायरस ने अधिक तेज गति से जाल बिछाना शुरू किया है. जिससे जिले में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या व मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. जिले में दो दिनों में 428 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि, 908 मरीजों को डिस्चार्ज व 581 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

    अभी अस्पताल में 2,186 मरीजों पर उपचार जारी है. जिससे अकोला में तेज गति से कोरोना वायरस का खतरा बढ़ रहा है. इस कारण लोगों ने कोरोना के सभी नियमों का पालन करना चाहिए. और जल्द से जल्द अपना वैक्सीनेशन पूरा करें. ऐसा आहवान जिला प्रशासन ने किया है. 

    428 मरीज पाजिटिव 

    जिले में 26 जनवरी व 27 जनवरी को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 934 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में आरटीपीसीआर टेस्ट में सरकारी मेडिकल कालेज में 343 पाजिटिव, निजी लैब में 51 पाजिटिव व रैपिड एंटीजन टेस्ट में 24 पाजिटिव ऐसे कुल 428 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि हो गई है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 63,366 तक पहुंच गई है.

    908 मरीजों को दिया डिस्चार्ज

    इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से ठीक होनेवाले 908 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें होम आईसोलेशन के मरीजों का समावेश है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से ठीक होनेवाले 60,029 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. 

    2,186 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

    अब तक जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 63,366 तक पहुंच गई है. अब तक 1,151 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 60,029 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 2,186 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है. यह जानकारी जिला अस्पताल व सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.