1280 गांवों के कृषि पंम्पों के बिजली बिलों का भुगतान! किसान योजना का लाभ 31 मार्च तक ले सकेंगे

    Loading

    अकोला. वर्षों से बकाया कृषि पम्पों के बिजली बिलों की रकम में लगभग 66 प्रश की सहूलियत का लाभ देते हुए 3 लाख 75 हजार 254 किसानों सहित राज्य के करीब 1280 गांवों ने कृषि पम्पों के बिजली बिलों का भुगतान किया है‍! इस माध्यम से महावितरण द्वारा शुरू की गई राज्य सरकार की कृषि पंप बिजली कनेक्शन नीति 2020 के कार्यान्वयन को बड़ी सफलता मिल रही है. यदि वर्तमान बिल का 50 प्रश एवं संशोधित बकाया 31 मार्च तक भुगतान कर दिया जाता है तो शेष बकाया माफ कर दिया जायेगा. इस माध्यम से नागपुर परिक्षेत्र के अब तक 60 गांवों का बकाया चुकाया जा चुका है. 

    बिजली बिलों के बकाया से राहत, कृषि पंपों के नए कनेक्शन, स्थानीय बिजली उत्पादन के लिए भुगतान किए गए कृषि बिलों का 66 प्रतिशत देने वाली कृषि पंप कनेक्शन नीति का कार्यान्वयन जोरों पर चल रहा है. राज्य के ऊर्जामंत्री डा.नितिन राउत की संकल्पना से इस नीति को महावितरण के अध्यक्ष व व्यवस्थापकीय संचालक विजय सिंघल के नेतृत्व में योजना के कार्यान्वयन के लिए किसानों को काफी प्रतिसाद मिल रहा है. जिससे नतीजा यह हुआ कि 3 लाख 75 हजार किसानों समेत 1280 गांवों का बिजली बिल बकाया से मुक्ति का सपना साकार हो गया है.

    इस तरह बकाया राहत योजना में अब तक 19 लाख 58 हजार 734 किसानों ने भाग लिया है और उन्हें अब तक 2063 करोड़ 43 लाख का भुगतान किया जा चुका है. इन किसानों का कुल 6,100 करोड़ रुपये का बकाया माफ कर दिया गया है. नागपुर क्षेत्रीय संभाग के 61 गांव बकाया से मुक्त कुल 1280 गांवों में शामिल हैं. इन गांवों के किसानों ने मौजूदा बिजली बिल और 50 फीसदी संशोधित बकाया का भुगतान कर 100 फीसदी बकाया से मुक्ति पा ली है.

    नागपुर क्षेत्रीय संभाग के 2.83 लाख किसान शामिल

    इस योजना से अब तक राज्य भर की 30,399 वितरण डीपिया कृषि पंपों के बिजली बिलों के बकाया मुक्त हो चुकी हैं. इन डीपियों से बिजली कनेक्शन लेने वाले 43,775 किसानों ने 38 करोड़ 29 लाख रुपये का भुगतान कर अपने कृषि पम्पों के बिजली बिलों को कोरा किया है. प्रदेश में अब तक 3 लाख 75 हजार 254 किसानों को कृषि पंपों के बिजली बिलों का पूरा बकाया मिल चुका है. इसमें नागपुर क्षेत्रीय संभाग के 2 लाख 83 हजार 935 किसान शामिल हैं.

    किसान योजना का लाभ 31 मार्च तक लें 

    संशोधित बकाया पर 50 फीसदी की छूट 31 मार्च 2022 तक है. जिन किसानों ने अभी तक योजना में भाग नहीं लिया है, उनके पास वर्तमान बिल और 50 प्रतिशत बकाया का भुगतान करने पर बकाया से छुटकारा पाने का मौका है. साथ ही, जिन किसानों ने योजना में भाग लिया है, लेकिन आवश्यक वर्तमान बिल और संशोधित बकाया का 50 प्रश से कम भुगतान किया है, वे शेष वर्तमान बिल और बकाया का भुगतान करने पर 31 मार्च तक कृषि पंप के पूरे बिजली बिल का भुगतान कर सकेंगे. आगामी मार्च माह तक किसान वर्तमान संशोधित बकाया का 50 प्रतिशत भुगतान कर वर्तमान बिल का भुगतान करें, यह आहवान महावितरण की ओर से किया गया है.