summer season
File Photo

    Loading

    अकोला. पिछले तीन दिनों से शहर तथा जिले में धूप में काफी तेजी आ गई है, तापमान दिन प्रतिदिन बढ़ने लगा है. जहां मंगलवार को तापमान 41.1 डिसे, बुधवार को तापमान 42.9 पर था. जिससे अकोला में आज भी तापमान 42.8 डिग्री सेल्सिअस है. अभी मार्च माह से ही धूप अपना असर दिखाने लगी है. इस स्थिति देखते हुए ऐसा लगता है कि, यह तापमान इस बार और काफी बढ़ेगा. 

    दिन प्रतिदिन बढ़ रहा तापमान 

    10 मार्च को अधिकतम 36.8, न्यूनतम 16.7, 11 मार्च को अधिकतम 37.1, न्यूनतम 19.9. 12 मार्च को अधिकतम 37.3, न्यूनतम 20.8, 13 मार्च को अधिकतम 38.8, न्यूनतम 18.7, 14 मार्च को अधिकतम 39.0, न्यूनतम 18.5, 15 मार्च को अधिकतम 41.1, न्यूनतम 20.1 डिसे, 16 मार्च को अधिकतम 42.9, न्यूनतम 21.6 डिसे तथा 17 मार्च को अधिकतम 42.8, न्यूनतम 21.3 डिसे है. इसी तरह आज का तापमान 42.8 डिग्री सेल्सिअस पर आ गया है. 

    दोपहर को सड़कें सूनी 

    इस गरमी के मौसम में दोपहर के समय सड़कों पर लोगों की भीड़ काफी कम हो गई है. दोपहर को शहर की सड़कें सूनी पड़ी रहती हैं. जो भी लोग दोपहर को आवश्यक काम से घरों से बाहर निकल रहे हैं. वे सर पर कपड़ा बांध कर निकल रहे हैं. क्योंकि धूप में दिन प्रतिदिन तेजी आ रही है.