summer season
File Photo

    Loading

    • तापमान 44 डिसे पार 
    • उमस व गर्मी से लोग परेशान

    अकोला. जिले में पिछले दो दिनों से सूरज के तेवर गर्म दिखाई दे रहे है. जिससे रात में भी गर्म हवा चल रही है. जिले में आज भी तापमान 44 डिसे पार चला गया है. इस कारण उमस व गर्मी से लोग परेशान हो गए है. 

    जिले में शनिवार को सूरज ने अपना तेवर गर्म किया है. रात व दिन में भी गर्म हवा चल रही है. शनिवार को जिले में तापमान 44 डिसे पार चला गया है. उमस व गर्मी से लोग परेशान हो गए है. शहर व जिले में कुछ दिनों पूर्व तापमान में कमी आई थी. लेकिन पिछले दो दिनों से मौसम साफ है. शहर में सूरज ने तेवर दिखाने से कड़ी धूप पड़ रही है. जिससे लोगों को उमस, गर्मी व लू के कहर का सामना करना पड़ रहा है. 

    तापमान में वृध्दि 

    जिले में पिछले 2 दिनों में तापमान में वृध्दि हो रही है. जिले में 44 से अधिक तापमान दर्ज हो रहा है. जिले में 13 मई को अधिकतम तापमान 44.7 व न्यूनतम 31.4 डिसे तथा 14 मई को अधिकतम तापमान 44.6 व न्यूनतम 29.8 डिसे दर्ज हुआ था.