जिप स्वास्थ्य समिति की 9.50 करोड़ रू. के कार्य को मंजूरी

    Loading

    • स्वास्थ्य केंद्र, उप केंद्र का निर्माणकार्य व मरम्मत 
    • जिप स्वास्थ्य समिति सभा

    अकोला. जिला वार्षिक सर्वसाधारण योजना के अंतर्गत मंजूर 9 करोड़ 50 लाख 70 हजार रुपए निधि से जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उप केंद्रों का निर्माणकार्य, देखभाल मरम्मत आदि के कार्यों को मंजूरी दी गई है. जिला परिषद स्वास्थ्य समिति की सभा में यह निर्णय लिया गया है. 

    सभा की अध्यक्षता जिप उपाध्यक्षा तथा स्वास्थ्य सभापति सावित्री राठौड़ ने की. इस अवसर पर समिति सदस्य प्रगति दांदले, गणेश बोबडे, प्रमोदिनी कोल्हे, अर्चना राऊत, गोपाल भटकर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुरेश आसोले आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. जिला वार्षिक सर्वसाधारण योजना के अतंर्गत उपलब्ध निधि से होनेवाले कार्यों को मंजूरी दी गई है.

    इस के साथ ही जिला परिषद शिक्षण समिति की सभा भी सम्पन्न हुई है. जिला परिषद की शाला जल्द ही शुरू होगी. उस दृष्टि से सभा में नियोजन किया गया. इस संदर्भ में सदस्य आम्रपाली खंडारे ने सभा में जानकारी मांगी. जिससे जानकारी दी गई. सभा में समिति सदस्या रंजना विल्हेकर, वर्षा वजीरे, आम्रपाली खंडारे, रामकुमार गव्हाणकर आदि उपस्थित थे. 

    ऐसा है नियोजन 

    जिले भर में 4 करोड़ 90 लाख रुपयों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माणकार्य किया जा रहा है. तथा 2 करोड़ 35 लाख रुपयों की निधि से स्वास्थ्य उप केंद्रों का निर्माणकार्य होगा. इस के साथ ही 1 करोड़ 50 लाख रुपयों की निधि से आयुर्वेदिक अस्पताल का निर्माणकार्य तथा 83 लाख 70 हजार रुपयों में स्वास्थ्य उप केंद्रों की देखभाल, मरम्मत करने का नियोजन है. ऐसा कुल 9 करोड़ 50 लाख 70 हजार रुपए निधि से जिले के प्राथमिक स्वासथ्य केंद्र, उप केंद्र के कार्य होंगे.