lpg gas cylinder
File Pic

    Loading

    • संबंधित वस्तुओं के दाम भी आसमान पर

    अकोला. इस समय महंगाई चरम सीमा पर है. और तो और रसोई गैस का कनेक्शन लेना भी अब आसान बात नहीं रहीं है. गैस सिलेंडर की कीमत 1,000 रू. से अधिक हो गयी है. उस पर सिलेंडर घर तक पहुंचाने पर करीब 70 से 80 रू. अधिक लगते हैं. इस तरह घर पहुंचाकर सिलेंडर 1100 रू. में पड़ रहा है. कुछ लोगों से बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि रसोई गैस का उपयोग अब आम लोगों के बजट से बाहर निकलने की स्थिति में है. 

    गैस कनेक्शन भी महंगा

    इस समय गैस कनेक्शन के दाम भी काफी बढ़े हैं. एक समय था जब गैस सिलेंडर और कनेक्शन लेने के लिए 1450 से 1500 रू. लगते थे अब इसके लिए करीब 2200 से 2300 रू. तक खर्च आने लगा है. इसी के साथ साथ यदि दो गैस सिलेंडर का कनेक्शन लेना है उसके लिए 1500 रू. अतिरिक्त लगेगें. इस तरह अब करीब 4400 रू. डिपाजिट देना पड़ेगा. यह डिपाजिट पहले 2900 रू. था. 14.2 किलो वजन के गैस सिलेंडर के कनेक्शन में प्रति सिलेंडर 750 रू. की वृद्धि की गयी है.

    इसके पूर्व सिलेंडर के कनेक्शन के लिए 1450 रू. लगते थे अब इसके लिए 2200 रू. देने पड़ रहे हैं. यह वृद्धि हाल ही में की गयी है. इसी तरह गैस की सिगड़ी के दाम भी काफी बढ़ गए हैं. और तो और गैस सिलेंडर में लगाए जानेवाले रेग्यूलेटर के दाम भी काफी बढ़ गए हैं. पहले यह रेग्यूलेटर सिर्फ 150 रू. में आता था अब इसके दाम बढ़कर 250 रू. हो गए हैं. इस पर अब रेग्यूलेटर के दाम में 100 रू. की वृद्धि की गयी है. इसी तरह गैस सिलेंडर की एन्ट्री बुक हेतु 25 रू. तथा गैस की ट्यूब के लिए 150 रू. खर्च आएगा.