File Photo
File Photo

    Loading

    अकोला. मौसम के अंतिम चरण में सोयाबीन को पिछले सप्ताह में 7,000 रू. प्रति क्विंटल दाम मिले थे. लेकिन इस सप्ताह में प्रति क्विंटल में 300 रू. से दाम कम हो गए है. जिससे जिले में सोयाबीन को प्रति क्विंटल 6,700 रू. दाम मिले है.

    पिछले माह से सोयाबीन के दाम में कमी आ रही थी. लेकिन पिछले सप्ताह में सोयाबीन के दामों में तेजी थी. अब दाम में धीरे धीरे कमी आ रही है. पिछले सप्ताह में सोयाबीन को दाम अधिक थे. जो कि 7,000 रू. प्रति क्विंटल थे. लेकिन इस सप्ताह में सोयाबीन के दाम में 300 रू. से कमी आई है. जो कि 6,700 रू. प्रति क्विंटल तक पहुंच गए है.

    मौसम के अंतिम चरण में सोयाबीन के दामों में वृध्दि होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. जिससे किसानों ने स्टाक कर रखे सोयाबीन को आगामी दिनों में और अच्छे दाम मिलने की संभावना है. आगामी मौसम में सोयाबीन के दामों में तेजी रहने के संकेत है. जिससे किसानों का ध्यान सोयाबीन की फसल पर लगा है.