File Photo
File Photo

    Loading

    • 3 से 4 दिन बाद 5 करोड़ रू. डाले जाएंगे

    पातुर. तेज तथा एसिड युक्त बारिश के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ था. इस नुकसान की भरपाई की रकम शहर तथा तहसील के किसानों के खातों में 9 करोड़ रुपए जमा किए गए है. तथा 3 से 4 दिन बाद और 5 करोड़ रुपए किसानों को खातों में डाले जाएंगे. यह जानकारी तहसीलदार दीपक बाजड ने दी है. 

    तहसील सूत्र के अनुसार शहर सहित तहसील के किसानों के खातों में 9 करोड़ रुपए जमा किए गए हैं. और अगले तीन से चार दिनों में किसानों के खातों में 5 करोड़ रुपए जमा किए जाएंगे. तहसील कार्यालय को 14 करोड़ रुपए प्राप्त हुए थे. तेज तथा एसिड युक्त बारिश के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान के कारण सरकार की ओर से 14 करोड़ रुपए का अनुदान प्राप्त हुआ.

    तहसीलदार दीपक बाजड ने कहा कि यह राशि दिवाली के पूर्व किसानों के खातों में जमा करने के लिए पटवारी, मंडल के अधिकारियों ने सर्वे कर किसानों की सूची बनाने से किसानों के खाते में 9 करोड़ रू. की धन राशि जमा कर दी गई है.