
अकोला. हाल ही में पुराना शहर में हुई आगजनी और पथराव प्रकरण के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी. प्रकरण में गिरफ्तार किए गए 66 आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत करने पर न्यायालय ने 64 आरोपियों को 19 मई तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए हैं तथा बचे दो आरोपियों को न्यायालयीन हिरासत में भेजा गया है. पुराना शहर के आगजनी और पथराव हुए क्षेत्रों में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में हैं और कर्फ्यू में ढील दी गयी है. इसी तरह बंद की गयी इंटरनेट सेवा को शुरू कर दिया गया है.
महिला की मौत शार्ट सर्किट के कारण हुई, अफवाहों पर विश्वास न रखें-मोनिका राउत
पुराना शहर की शिवसेना बस्ती में सोमवार की रात एक घर में आग लग गयी. इस आग की चपेट में आने से 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई. आग लगने की सूचना मिलते ही संबंधित विभाग सहित पुलिस मौके पर पहुंच गई. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया है. इस घटना से जुड़ी किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें, यह आवाहन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका राउत ने किया है. फिलहाल शहर में शांति है और स्थिति काबू में आ गई है. जिला व पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.