बुधवार से आंगनबाड़ी कर्मी लौटा देंगी मोबाइल फोन, बैठक में लिया निर्णय

    Loading

    अकोला. जिले की आंगनबाड़ी कर्मचारी बुधवार 11 जनवरी से सरकारी मोबाइल लौटाएंगी. इस संबंध में दुर्गा देशमुख की अध्यक्षता में महाराष्ट्र राज्य आंगनबाड़ी बालवाड़ी कर्मचारी यूनियन (आयटक) जिला शाखा की बैठक हुई. जिसमें यह निर्णय लिया गया है. इस बैठक में कामगार नेता रमेश गायकवाड़, राज्य संगठन सचिव नयन गायकवाड़ प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

    इस बैठक में आंगनवाड़ी कर्मचारियों को दिए गए आश्वसन के अनुसार मानधन दिया जाए, वेतन वृद्धि की जाए, आश्वासन के अनुसार बकाया यात्रा भत्ता दिया जाए, पर्यवेक्षक भर्ती के समय आयु सीमा 55 वर्ष एवं शिक्षा 10वीं तक होनी चाहिए, सरकार ने 2019 में जो मोबाइल दिए थे वो घटिया क्वालिटी के थे और उनका कोई उपयोग नहीं हो रहा है, बैठक में सैकड़ों महिलाओं ने यह विचार व्यक्त किए. इसलिए अच्छी क्वालिटी का मोबाइल फोन दिए जाए, इस मांग को लेकर पहले भी आंदोलन किया जा चुका है, यह याद दिलाया गया.

    लौटाए जाएंगे मोबाइल फोन

    इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि, जिले के सभी आंगनवाड़ी सेविका महिला व बाल विकास प्रकल्प कार्यालय में जाकर सरकारी की ओर से दिए गए सरकारी मोबाइल फोन 11 जनवरी से लौटा देंगी. इस बैठक में दुर्गा देशमुख, त्रिवेणी मानवटकर, आशा मदने, ज्योति ताथोड़, मंगला अढाऊ, मंगला मांजरे, कल्पना महल्ले, प्रल्हाद मदने, प्रशांत कडू, हाजरा परवीन, सुनीता पाटिल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थी. सभा का संचालन ज्योति ताथोड़, आभार प्रदर्शन मंगला मांजरे ने किया.