अकोला जिले में होगी उत्कृष्ट जनशक्ति की उपलब्धता: जिलाधिकारी जीतेंद्र पापलकर

    Loading

    अकोला. मुख्यमंत्री महा आरोग्य अभियान के तहत जिला प्रशासन के साथ-साथ जिला कौशल विकास रोजगार एवं उद्यमिता मार्गदर्शन केंद्र अकोला ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हाथों स्वास्थ्य क्षेत्र में विभिन्न कौशल विकास प्रशिक्षण का ऑनलाइन उद्घाटन किया. कार्यक्रम सरकारी मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित किया गया था.

    इस अवसर पर जिलाधिकारी जीतेंद्र पापलकर, जीएमसी की डीन डा.मीनाक्षी गजभिये, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा.सुरेश आसोले, जिला कौशल विकास रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र के सहायक आयुक्त डी.एल. ठाकरे, जीएमसी के डा.कुसुमाकर घोरपड़े, डा.मुकुंद अष्टपुत्रे, डा.श्याम सिरसाम, डा.अंभोरे, डा.दिनेश नेताम आदि उपस्थित थे. 

    उत्कृष्ट जनशक्ति का निर्माण होगा

    इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के परिणामस्वरूप, जिला स्वास्थ्य क्षेत्र में लघु स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण प्रदान करेगा, जो कोरोना संकट के दौरान प्रशिक्षित जनशक्ति की कमी का सामना कर रहे थे. इसलिए जल्द ही प्रशिक्षित जनशक्ति उपलब्ध होगी. यह प्रशिक्षण निश्चित रूप से प्रभावी होगा क्योंकि यह वास्तविक अस्पतालों, जिला महिला अस्पतालों, सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दिया जाएगा. जिससे उत्कृष्ट जनशक्ति का निर्माण होगा. प्रशिक्षुओं को सेवा क्षेत्र में कार्य करने का अवसर मिलेगा, यह विश्वास जिलाधिकारी जीतेंद्र पापलकर ने प्रकट किया. 

    ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध 

    प्रास्ताविक भाषण में डी.एल. ठाकरे ने कहा कि अकोला जिले में कौशल विकास प्रशिक्षण के इच्छुक उम्मीदवारों की सुविधा के लिए अकोला जिले की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. उम्मीदवारों द्वारा पंजीकृत वरीयता क्रम के आधार पर, वे स्वास्थ्य के क्षेत्र में विभिन्न प्रशिक्षणों में शामिल होते हैं. उम्मीदवारों को प्रदान किया जाने वाला कौशल विकास प्रशिक्षण पूरी तरह से नि:शुल्क है और सरकारी मेडिकल कॉलेज और जिला महिला अस्पताल, अकोला में प्रदान किया जाएगा.

    इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समन्वय जिला कौशल विकास रोजगार एवं उद्यमिता मार्गदर्शन केन्द्र अकोला करेगा. उम्मीदवार जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में कौशल विकास प्रशिक्षण लेने के इच्छुक हैं, वे जिला कौशल विकास रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र, प्रशासकीय इमारत, जिलाधिकारी कार्यालय परिसर, दूसरी मंजिल, अकोला इस पते पर या 0724-2433849 इस नंबर पर संपर्क करें यह अपील की गयी है.