File Photo
File Photo

    Loading

    • 100 करोड़ का प्रस्ता – पालकमंत्री बच्चू कडू 

    अकोला. जिले के क्रीड़ा सुविधाओं के विकास के लिए क्रीड़ा विभाग द्वारा 100 करोड़ रुपयों का प्रस्ताव तैयार किया गया है. जिससे व्यायाम व क्रीड़ा गुणवत्ता को उत्तेजन दिया जाएगा. यह प्रतिपादन पालकमंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू ने किया है. बार्शीटाकली तहसील क्रीड़ा संकुल के बहुउद्देशिय इमारत का लोकार्पण पालकमंत्री बच्चू कडू के हाथों हो गया है.

    इस अवसर पर विधायक तथा तहसील क्रीड़ा संकुल समिति के अध्यक्ष वसंत खंडेलवाल, विधायक हरीश पिंपले, नगराध्यक्ष मेहफुज खान, पंचायत समिति सभापति प्रकाश वाहुरवाघ, पूर्व विधायक तुकाराम बिडकर, जिला क्रीड़ा अधिकारी गणेश जाधव, कार्यकारी अभियंता अनंत गणोरकर, उप विभागीय अधिकारी अभयसिंह मोहिते, तहसीलदार जी. के. हामंद, दगड़पारवा की सरपंच इंदू महल्ले, धालू गुरुजी आदि उपस्थित थे.

    सबसे पहले पालकमंत्री बच्चू कडू ने बार्शीटाकली तहसील क्रीडा संकुल में बहुउद्देशिय इमारत का रिबन काटकर व कोनशिला अनावरण द्वारा लोकार्पण किया. तथा अकोला जिले का 100 करोड़ रू. का क्रीड़ा विकास प्रारुप पुस्तक का विमोचन किया गया. इस अवसर पर विधायक हरीश पिंपले व पूर्व तुकाराम बिडकर ने अपने विचार व्यक्त किए.

    संचालन प्र. तहसील क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्मीशंकर यादव व आभार प्रदर्शन दिनकर उजले ने किया. सफलतार्थ तहसील क्रीड़ा अधिकारी गणेश कुलकर्णी, क्रीड़ा अधिकारी चारुदत्त नाकट, मनीषा ठाकरे, राज्य क्रीड़ा मार्गदर्शक सतीशचंद्र भट, विजय खोकले, प्रशांत खापरकर, महेश पवार, दीपक व्यवहारे, निशांत वानखडे, विक्रम काले, गजानन चाटसे, अजिंक्य धेवडे, राजू उगवेकर ने प्रयास किए.

    खिलाड़ियों को नौकरी व क्रीड़ा सुविधा उपलब्ध के लिए विचाराधीन  

    पालकमंत्री बच्चू कडू ने कहा कि राष्ट्रीय व राज्यस्तर पर प्रवीणता प्राप्त खिलाड़ियों को सलग तीन वर्ष 3,000 रू. छात्रवृत्ति जिला वार्षिक योजना की निधि से उपलब्ध करवाकर देंगे. जिले के क्रीड़ा सुविधा विकास के लिए 100 करोड़ रू. का प्रस्ताव क्रीड़ा विभाग द्वारा तैयार किया गया है. जिसमें जिला परिषद अंतर्गत 52 गांवों में व्यायाम साहित्य व क्रीड़ा विषयक सामग्री दी जाएगी. यह उपक्रम पहलीबार राज्य में चलाए जाएंगा.

    खिलाड़ियों को नौकरी व क्रीड़ा सुविधा उपलब्ध करवाकर देने के लिए विचाराधीन होकर इस पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा. सभी तहसील क्रीड़ा संकुल व अकोला जिले में सामाजिक वनीकरण विभाग द्वारा प्रत्येक तहसील में कम से कम 400 बांस के पौधो का रोपण कर संबंधीत प्रणाली को आय का स्त्रोत निर्माण होगा. तहसील क्रीड़ा संकुल में जगह उपलब्धता के अनुसार क्रीड़ा विषयक सुविधाओं की निर्मिति की जाएगी.