accident
(सड़क हादसा ) FILE PHOTO

Loading

  • शेगांव-अंदुरा मार्ग पर हुआ हादसा

अकोला. उरल पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आनेवाले शेगांव-अंदुरा मार्ग पर पानखास नदी के पुल के पास मजदूरों को लेकर जा रहे एक आटो को कार ने टक्कर मार दी. जिसमें एक मजदूर की जगह पर ही मौत हो गयी, जबकि चार लोग जख्मी हो गए. जख्मी मजदूरों पर उपचार शुरू है. घटना बुधवार की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम हाता में ईंट की भट्टी पर काम करने के लिए ऑटो (क्र.एमएच 28 टी 2108) में कुछ मजदूर जा रहे थे. इस बीच शेगांव-अंदुरा मार्ग पर पानखास नदी पर बने पुल के समीप सामने से आ रही कार (क्र.एमएच 49 एएस 9825) ने ऑटो की टक्कर मार दी.

इस हादसे में ऑटो में सवार मजदूर राजकुमार नेताम की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सुरेश सुनवानी, उषा यादव, पन्नाबाई खड़िया, सीमा बरिहा घायल हुई हैं. चालक ने तेज गति से कार को लापरवाही से भगाया और टक्कर मार दी, हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. इस प्रकरण में विठ्ठल काले (36) की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच थानेदार अनंत वडतकर के मार्गदर्शन में की जा रही है.