wardha

Loading

अकोट. ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. तहसील के ग्राम कालवाडी में 77 वर्षीय वृद्ध मरीज की रिपोर्ट पाजिटिव आने से प्रशासकीय विभाग का तनाव बढ़ा है. मरीज के परिवार के 11 व अन्य निकट संपर्क के 4 ऐसे कुल 15 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया गया है. अब तक अकोट में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 13 तक पहुंच गई है. अभी अस्पताल में 10 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है. अब तक 3 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

ग्रामीण क्षेत्र में पहला मरीज 19 जून को ग्राम पणज में मिलने के बाद 25 जून को दूसरा मरीज ग्राम कालवाडी में पाया गया है. कोरोना संक्रमित व्यक्ति के घर का परिसर प्रशासन ने सील कर प्रतिबंधित क्षेत्र के रूप में घोषित किया गया है. इस अवसर पर तहसीलदार राजेश गुरव, ग्रामीण पुलिस थाने  के थानेदार ज्ञानबा फड ने भेंट देकर सुरक्षा के उपाय योजनाओं का जायजा लिया. इस अवसर पर तहसील स्वास्थ्य अधिकारी व उनकी टीम, सरपंच राहुल हिंगणकर, दिनेश सरकटे आदि उपस्थित थे.