14 कोरोना संक्रमित मिले,  248 की रिपोर्ट निगेटिव

Loading

अकोला. अकोला जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमितों की मौत का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. मंगलवार 30 जून को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 262 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 14 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव तथा 248 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में 4 महिलाएं व 10 पुरुषों का समावेश है. जिसमें बड़ी उमरी, शिवहरी पेठ पुराना शहर, मालेगांव जिला वाशिम, बालापुर, अकोट, चिखलगांव, सिंधी कैम्प, कलंबेश्वर, डाबकी रोड व शिवसेना वसाहत के निवासियों का समावेश है. 

 2 मरीजों की मौत 
इस दौरान सोमवार की देर रात 2 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई है. जिसमें 14 जून को अस्पताल में दाखिल गंगा नगर निवासी 74 वर्षीय महिला मरीज तथा अन्य एक मरीज में 27 जून को अस्पताल में दाखिल अकोट निवासी 56 वर्षीय पुरुष मरीज का समावेश है. अब तक कोरोना वायरस से 79  मरीजों की मौत हो गई.

मंगलवार को 52 मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज से 28 मरीज तथा कोविड केयर सेंटर से 24 मरीजों की घर पर रवानगी की गई है. अब तक 1,145 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.  जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 1,550 तक पहुंच गई है. अभी अस्पताल के 326 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है.