Akola Violence

Loading

  • स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में 

अकोला. सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट डालने के कारण शनिवार की देर रात पुराना शहर के कुछ क्षेत्रों में पथराव और आगजनी की घटनाएं घटी थी. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी और करीब 8 लोग घायल हो गए थे. इसके बाद जिन क्षेत्रों में यह घटना घटी थी वहां पर जिलाधिकारी नीमा अरोरा के आदेश से कर्फ्यू लगा दिया गया था. जिन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया था उसमें पुराना शहर पुलिस स्टेशन, सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन, डाबकी रोड पुलिस स्टेशन और रामदासपेठ पुलिस स्टेशन का समावेश था.

सोमवार दोपहर बाद जिलाधिकारी नीमा अरोरा ने नया आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि, सिटी कोतवाली व रामदासपेठ थाना क्षेत्र में लगाया गया कर्फ्यू हटाया गया है. यहां सिर्फ जमाव बंदी लागू रहेगी. इसी तरह पुराना शहर तथा डाबकी रोड पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सोमवार की शाम 6 से 8 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गयी है, यहां जमाव बंदी लागू रहेगी. इसी तरह रात 8 से सुबह 8 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. दिनांक 16 मई की सुबह 8 से रात 8 बजे तक इन दोनों थाना क्षत्रों में कर्फ्यू में ढील दी गयी है.

रात 8 से सुबह 8 तक कर्फ्यू जारी रहेगा. अगले आदेश तक यही स्थिति रहने की बात स्पष्ट की गयी है. यह आदेश उपरोक्त चारों थाना क्षेत्रों के लिए रहेगा. सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका राउत ने मुस्लिम समाज के उलेमाओं की बैठक लेकर शांति बनाए रखने का आहवान किया है. बैठक में कहा गया कि, कानून का उल्लंघन करनेवाले समाजकंटकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

अब तक 101 आरोपी गिरफ्तार, स्थिति नियंत्रण में

शनिवार की रात हुई आगजनी और पथराव की घटना को लेकर अकोला पुलिस ने आरोपियों की खोजबीन तेज गति से शुरू कर दी थी. इस घटना के बाद विविध पुलिस थानों में दंगा करने, गैर कानूनी काम करने वाली मंडली जमा करने, खून करने, खून का प्रयास करने सरकारी कर्मचारियों पर हमला करने, सार्वजनिक प्रॉपर्टी का नुकसान करने की धाराओं के अंतर्गत अपराध दर्ज किए गए हैं. पुराना शहर पुलिस स्टेशन में चार अपराध तथा रामदासपेठ पुलिस थाने में दो अपराध दर्ज किए गए हैं. इसी के अंतर्गत पुलिस ने करीब 101 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आगे भी पुलिस की खोजबीन जारी है.

पुलिस प्रशासन द्वारा एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (बुलढाना), एक उप विभागीय पुलिस अधिकारी (खामगांव), उप विभागीय पुलिस अधिकारी (अमरावती), आरसीपी 3, प्लाटून अकोला, आरसीपी 1 प्लाटून वर्धा, आरसीपी एक प्लाटून अमरावती, आरसीपी 1 प्लाटून बुलढाना, एसआरपीएफ जी9 अमरावती की दो कंपनी इसी तरह एसआरपीएफ जी 12, हिंगोली की दो कंपनी इस तरह पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका राउत के मार्गदर्शन में एलसीबी के थानेदार संतोष महल्ले, पुराना शहर के सेवानंद वानखड़े तथा अन्य पुलिस अधिकारियों ने तगड़ा पुलिस बंदोबस्त लगाया है.

समाचार लिखे जाने तक कहीं भी किसी अप्रिय घटना के समाचार नहीं हैं. वरिष्ठ विधायक गोवर्धन शर्मा, विधायक रणधीर सावरकर, विधायक वसंत खंडेलवाल, पूर्व मंत्री प्रा.अजहर हुसैन, भाजपा के महानगराध्यक्ष विजय अग्रवाल, कांग्रेस के महानगराध्यक्ष डा.प्रशांत वानखड़े, पूर्व महापौर मदन भरगड़ तथा मनपा के पूर्व विरोधी पक्ष नेता साजिद खान पठान ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है. 

जिलाधिकारी, एसपी द्वारा शांति की अपील

जिलाधिकारी नीमा अरोरा तथा पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे ने सभी से शांति बनाए रखने की तथा किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. सभी से आहवान किया है कि, भाईचारा बनाए रखें. 

अमरावती विद्यापीठ सीनियर कालेज का पेपर आगे बढ़ा

संत गाड़गे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय द्वारा ली जानेवाली सीनियर कालेज की परीक्षाओं के पेपर जो कि 15 मई को होनेवाले थे वे पेपर फिलहाल आगे बढ़ा दिए गए हैं. आनेवाले समय में विश्वविद्यालय द्वारा पेपर की अगली तिथि घोषित की जाएगी. 

इंटरनेट सेवा बंद

रविवार की दोपहर बाद से इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद होने के कारण मीडिया कर्मियों के साथ साथ सभी को तकलीफ और असुविधा का सामना करना पड़ा. लोग वॉटसअप का उपयोग भी नहीं कर सके. जानकारी के अनुसार 16 मई को इंटरनेट सेवा पूर्ववत होने के आसार हैं.