
- 78 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव
अकोला. जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार 28 दिसंबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 92 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 2 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत, 14 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 78 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
पाजिटिव मरीजों में 3 महिला व 11 पुरुषों का समावेश है. जिसमें बड़ी उमरी, हिवरखेड, विठ्ठल नगर, कौलखेड, डिएसपी ऑफिस परिसर, तोष्णीवाल लेआऊट, जिला न्यायालय क्वार्टर्स, रामदास पेठ, दुर्गा चौक व व्याला के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 10,390 तक पहुंच गई है.
2 मरीजों की मौत
इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से 2 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें पातुर निवासी 92 वर्षीय पुरुष मरीज व वानखडे नगर डाबकी रोड निवासी 81 वर्षीय पुरुष मरीज का समावेश है. पातुर निवासी मरीज की निजी अस्पताल व वानखडे नगर निवासी मरीज की सरकारी मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 318 मरीजों की मौत हो गई है.
16 मरीजों को दिया डिस्चार्ज
इस दौरान 16 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज 8, आयकॉन हॉस्पिटल 2, होटल स्कायलार्क 3, होटल रिजेन्सी 1 व बिहाडे हॉस्पिटल 2 मरीजों का समावेश है. अब तक 9,550 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.
522 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू
अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 10,390 तक पहुंच गई है. अब तक 318 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 9,550 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 522 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.