coronavirus

    Loading

    • 375 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

    अकोला. शहर तथा जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. सोमवार 15 मार्च को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 587 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 2 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत, 212 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव तथा रविवार की देर रात रैपिड एंटीजन टेस्ट में 36 मरीजों की रिपोर्ट पाजटिव के साथ कुल 248 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 375 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

    पाजिटिव मरीजों में 66 महिला व 146 पुरुषों का समावेश है. संक्रमित मरीजों में अकोट, बार्शीटाकली, बालापुर, मुर्तिजापुर, पातुर, तेल्हारा व अकोला शहर व तहसीलों के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 21,847 तक पहुंच गई है.

    2 मरीजों की मौत

    इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से 2 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें ग्राम म्हातोडी, अकोला निवासी 70 वर्षीय महिला मरीज व गुलजारपुरा, अकोला निवासी 82 वर्षीय पुरुष मरीज का समावेश है. इन दोनों मरीजों की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 404 मरीजों की मौत हो गई है. 

    334 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

    इस दौरान 334 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज 40, ओजोन हास्पिटल 5, युनिक हॉस्पिटल 2, नवजीवन हॉस्पिटल 2, होटल रिजेंसी 6, हेंडज कोविड केयर सेंटर मुर्तिजापुर 14, उप जिला स्वास्थ्य मुर्तिजापुर 3, आयुर्वेदिक महाविद्यालय 12 व होम आईसोलेशन से 250 मरीजों का समावेश है. अब तक 16,347 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

    5,096 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

    अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 21,847 तक पहुंच गई है. अब तक 404 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 16,347 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 5,096 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.