तलेगांव बाजार के सैनिक की मृत्यु

Loading

अकोला. जिले के ग्राम हिवरखेड नजीक तलेगांव बाजार निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश मानखैर के पुत्र भारतीय सैनिक बीएसएफ में कार्यरत सचिन मानखैर (34) का अवकाश पर रहते समय अकोला में उपचार के दौरान 9 सितंबर की देर रात मृत्यु हो गई. उन पर 10 सितंबर को ग्राम तलेगांव बाजार में अंतिम संस्कार किया गया. सचिन मानखैर की मृत्यु से गांव में शोक लहर फैली है. उनके अंतिम संस्कार को हिवरखेड के थानेदार पांडव व तहसीली के वर्तमान व निवर्तमान सैनिक आदि उपस्थित थे.