Coronavirus
File Photo

    Loading

    • स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है
    • वैक्सीन के दो डोज नहीं लिए हों तो तुरंत ले लें-जिलाधिकारी नीमा अरोरा

    अकोला. इस समय जिले भर में कोरोना वायरस के 36 एक्टिव रोगी हैं. लेकिन किसी की भी स्थिति गंभीर नहीं है. इस बारे में बातचीत करने पर जिलाधिकारी नीमा अरोरा ने कहा कि फिलहाल कोरोना वायरस से डरें या घबराएं नहीं लेकिन सावधानी जरूर बरतें. इसी तरह जिन लोगों ने वैक्सीन के दोनों डोज नहीं लिए हैं वे लोग वैक्सीन के दोनों डोज जरूर पूरे कर लें. कई लोग कोरोना का नाम सुनते ही घबरा जाते हैं लेकिन घबराने की जरूरत नहीं हैं.

    सभी लोग अपने परिवार में गंभीरता से देख लें कि कोई वैक्सीन लेने से छूट तो नहीं गया है. अपना नंबर आने पर बुस्टर डोज भी लें. यदि हम लोग सावधानी बरतते हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है. हमारा स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है. सभी का काम है कि तबियत खराब होने पर अपने डाक्टर से संपर्क करें.

    जिले भर में 80 वैक्सीनेशन सेंटर शुरू हैं-डा.मनीष शर्मा

    इस बारे में बातचीत करने पर वैक्सीनेशन ऑफिसर डा.मनीष शर्मा ने बताया कि इस समय जिले भर में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 80 वैक्सीनेशन सेंटर शुरू हैं. इसी तरह करीब 6 हजार कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध है. इसी तरह करीब 20 हजार के लगभग कोवैक्सीन भी हैं और 12 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए 50 हजार से अधिक कॉर्बेवैक्स वैक्सीन उपलब्ध हैं. पूछने पर उन्होंने बताया कि जिले भर में वैक्सीन का पहला डोज न लेनेवालों की संख्या 23 प्रश है तथा दूसरा डोज न लेनेवालों की संख्या 20 प्रश है. इसी तरह 60 वर्ष से अधिक उम्र के करीब 21 प्रश लोगों ने बुस्टर डोज लिया है. यहां पर हर घर दस्तक योजना के अंतर्गत वैक्सीनेशन अभियान शुरू है. 

    लोगों द्वारा सावधानी बरतना जरूरी-डा.रविंद्र चौधरी

    कोरोना वायरस के विषय में बातचीत करने पर शहर के वरिष्ठ हार्ट तथा डायबिटीज विशेषज्ञ डा.रविंद्र चौधरी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के एक्टिव रोगियों की संख्या बढ़ी है. इसलिए सभी लोगों का काम है कि डरें या घबराएं नहीं बल्कि इस बारे में पूरी तरह से सावधानी बरतें. यदि किसी में भी सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण अधिक दिखाई देते हैं तो तुरंत अपने डाक्टर से सलाह लें और कोरोना की जांच करवाएं. डा.चौधरी ने कहा कि घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग करें तो अच्छा रहेगा और जहां तक हो सके भीड़ का हिस्सा न बनें. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से घबराएं नहीं क्यों कि फिलहाल कोरोना के रोगी सीरियस नहीं हैं यदि हम पूरी तरह से सावधानी बरतते हैं तो खतरे की कोई बात नहीं है. कोरोना के रोगियों की संख्या को रोका जा सकता है लेकिन इसके लिए सभी लोगों द्वारा पूरी तरह से सावधानी बरतना बहुत जरूरी है. लोगों ने इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए.