File Photo
File Photo

    Loading

    • अकोला पुलिस, तीक्ष्णगत संस्था, बाल न्याय मंडल का उपक्रम

    अकोला. कानूनी संघर्ष ग्रस्त बच्चों को मुख्य प्रवाह में लाने के लिए तथा रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए अकोला पुलिस, तिक्ष्णगत मल्टीपर्पज वेल्फेयर संस्था व बाल न्याय मंडल के संयुक्त तत्वावधान में 12 और 13 अगस्त को पुलिस लॉन में सुबह 10 से सायं 5 बजे रोजगार व स्वरोजकार मेला आयोजित किया है. यह जानकारी पत्र परिषद में पुलिस उप अधीक्षक सचिन कदम ने दी.

    इस मेले का उद्देश्य कई कंपनियों को एक साथ लाना और युवाओं को उनके हुनर ​​से रोजगार देना है. यहां जिन युवाओं का चयन होगा, वे अपना रोजगार शुरू करेंगे. इस स्थान पर रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा. इसके लिए कुछ विशेषज्ञों को मार्गदर्शन के लिए बुलाया गया है. रैली के लिए पुलिस लॉन में पंजीकरण आवश्यक है.

    इस रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन मेले में डा.पंदेकृवि, जिला उद्योग केंद्र, कौशल विकास योजना, गोट बैंक कारखेड़ा, एमसीईडी, औद्योगिक विकास महामंडल, दलित इंडियन चेम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज, महिला आर्थिक विकास महामंडल, सेंट्रल बैंककी विविध योजना, खादी और ग्रामोद्योग महामंडल, जनशिक्षण संस्था, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, भारतीय जीवन विमा निगम, कृषि विज्ञान केंद्र, शिवाजी महाविद्यालय, उद्योजकता कक्ष, गुजरात अंबुजा एक्स्पोर्ट लि., श्री समर्थ ग्रुप ऑफ एज्यूकेशन, संकल्प साधना संस्था, सूर्योदय महिला गृह उद्योग तेल्हारा, श्री विकास फाउंडेशन, साथ सेवक फाउंडेशन, तिक्ष्णगत मल्टीपर्पज वेल्फेअर सोसायटी, चाइल्ड लाईन 1098 आदि शामिल हो रहे हैं.

    अधिक से अधिक संख्या में मेले में शामिल होकर लाभ लेने का आहवान किया गया है. इस दौरान पुलिस अधीक्षक जी. श्रीधर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका राउत की समन्वयक जयाभारती इंगले द्वारा आयोजित एक साक्षात्कार के माध्यम से निर्देशित किया जाएगा. पत्र परिषद में बाल न्याय मंडल के सदस्य एड.संजय सेंगर, एड.अनिता शिंदे-गुरव, तिक्ष्णगत मल्टिपर्पज वेल्फेअर सोसायटी की राधा जोशी, जयाभारती इंगले, पुलिस निरीक्षक विलास पाटिल, सिटी कोतवाली के प्रभारी थानेदार गजानन शेलके उपस्थित थे.