Maharashtra Woman duped of over Rs 10 lakh through online fraud
FIle Pic

    Loading

    अकोला. यहां के रामदास पेठ थाना क्षेत्र में प्रिंटिंग व्यवसायी दादाराव भाकरे को एक युवक ने आनलाइन कर्ज देने का लालच देकर उनका चेक लिया और 98,500 रू. बैंक से निकाल कर ठगी करने की जानकारी उजागर हुई है. इस प्रकरण में रामदास पेठ पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

    दादाराव भाकरे का सातव चौक में गुडलक कंप्यूटर नाम से प्रिंटिंग का कारोबार है. उन्हें आरोपी सचिन छाबड़ा (40) ने एक प्रसिद्ध कंपनी का नाम लेकर आनलाइन कर्ज देने का दावा किया. जैसे ही भाकरे ने कहा कि उन्हें कर्ज की जरूरत है, कंपनी का अधिकारी उनके पास आया. फिर दो चेक, पासपोर्ट साइज फोटो, एक महीने का बैंक स्टेटमेंट, आधार कार्ड, पैन कार्ड जमा करने को कहा. तभी उनके घर एक व्यक्ति आया जो कह रहा था कि 12 लाख रुपये का कर्ज स्वीकृत हो गया है.

    उसने यह कहकर दस्तावेज सत्यापन किया कि वह उक्त कंपनी की शाखा रतनलाल प्लॉट से आया है. उसके बाद अगले ही दिन भाकरे को स्टेट बैंक खाते से 98,500 रु. निकल जाने का मैसेज आया. कंपनी में जब संबंधित व्यक्ति से पूछताछ की गई तो पता चला कि ऐसा व्यक्ति काम नहीं कर रहा है. जिससे संबंधित व्यक्ति द्वारा दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल कर धोखाधड़ी करने की बात सामने आने पर रामदास पेठ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस ने आरोपी सचिन छाबड़ा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.