Elections to 27 gram panchayats of Ambernath taluka on 15 January

Loading

  • चुनाव के कारण ठंड के बावजूद मौसम गर्माया 

अकोला. जिले की 225 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान प्रक्रिया 15 जनवरी को होगी, जिसमें संबंधित ग्राम पंचायतों के 4 लाख 86 हजार 291 मतदाता अपने मतदान अधिकार का प्रयोग करेंगे. इन मतदाताओं में 2 लाख 53 हजार 36 पुरुष और 2 लाख 33 हजार 252 महिलाएं शामिल हैं. मतदाता सूची जारी होने के बाद से, ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावों की हवा चल रही है, जिसने ठंड के मौसम में वातावरण को गर्म कर दिया है.

इच्छुक उम्मीदवार राजनीतिक दलों के टिकट पाने की कोशिश कर रहे हैं और विदर्भ माझा पार्टी ने भी मैदान में कदम रखें हैं, जिससे चुनावी रंगत बढ़ गयी है. जिले में जिन ग्राम पंचायतों की कालावधि अप्रैल-जून 2020 में समाप्त हुए है, उन 1,566 ग्राम पंचायतों के लिए आम चुनाव 31 मार्च 2020 को होने वाले थे. लेकिन कोरोना को देखते हुए 17 मार्च 2020 को चुनाव कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था. 

225 ग्राम पंचायतों के लिए 4 लाख 86 हजार 291 मतदाता वोट डालेंगे. इसमें 3 अन्य मतदाता (तृतीय पंथी) भी शामिल हैं. यह मतदाता तेल्हारा, अकोला व बार्शीटाकली तहसील के प्रत्येक एक निवासी है. ग्राम पंचायत चुनाव के लिए 71 चुनाव निर्णय अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है. जिसमें तेल्हारा तहसील में 8, अकोट 7, मुर्तिजापुर 19, अकोला 10, बालापुर व अकोला प्रत्येक 10, बार्शीटाकली 8 व पातुर तहसील के 9 चुनाव निर्णय अधिकारी शामिल हैं. 

राज्य निर्वाचन आयोग ने दिसंबर 2020 तक समाप्त होने वाली सभी नई ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है. इसमें अकोला जिले की 225 ग्राम पंचायतें शामिल हैं. इन ग्राम पंचायतों के वार्ड वार ड्राफ्ट मतदाता सूचियों को 1 दिसंबर, 2020 को जारी किया गया था. आपत्तियां और सुझाव दाखिल करने की समय सीमा 7 दिसंबर 2020 थी. तदनुसार, 14 दिसंबर 2020 को संबंधित मतदाताओं की तहसीलदारों और तहसील रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा अंतिम मतदाता सूची जारी की गई थी. इस हिसाब से 4 लाख 86 हजार 291 मतदाता चुनाव में वोट डालेंगे.