
अकोला. जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम है. रविवार 27 दिसंबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 500 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 40 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व शनिवार की देर रात रैपिड एंटिजन टेस्ट में 3 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 43 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 460 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. आज पाजिटिव मरीजों में 20 महिला व 20 पुरुषों का समावेश है.
जिसमें माने एक्स-रे आर.एल.टी. कॉलेज के समीप के 6 व्यक्ति, कामा प्लॉट टॉवर चौक के 5, नवनीत अपार्टमेंट के 3, खड़की के 2, आदर्श कालोनी के 2, केशव नगर के 2, तोष्णीवाल लेआऊट के 2, रजपुतपुरा के 2, सिंधी कॅम्प के 2, मलकापुर के 2, इसी तरह बार्शीटाकली, गुलजारपुरा, येलवण तहसील अकोला, विठ्ठल नगर, न्यू देशमुख फाईल, चोहोट्टा बाजार, स्वावलंबी नगर, शास्त्री नगर, तुकाराम चौक, मोरेश्वर कालोनी, गीता नगर, पुराना राधाकिसन प्लॉट के प्रत्येक एक मरीज का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 10,376 तक पहुंच गई है.
40 मरीजों को डिस्चार्ज
इस दौरान 40 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज से 9, बिहाडे हॉस्पिटल के 2, आयकॉन हॉस्पिटल से 3, स्कायलार्क के 4, सूर्यचंद्र हॉस्पिटल से 1, ओजोन हॉस्पिटल के 4, हॉटेल रिजेन्सी से 2 और होम क्वारंटिन के 15 मरीज का समावेश है. अब तक 9,534 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.
526 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू
अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 10,376 तक पहुंच गई है. अब तक 316 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 9,534 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 526 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.