rain
Pic: Social Media

    Loading

    अकोला. सोमवार की रात शहर तथा जिले के अनेक क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई. इस बारिश के कारण किसान काफी हर्षित देखे जा रहे हैं. किसानों को इसी तरह की दमदार बारिश का इंतजार था. जिन किसानों ने बुआई कर ली थी उन किसानों के लिए यह बारिश संजीवनी साबित हुई है. किसानों का कहना है कि अब इस बारिश के कारण जिन क्षेत्रों में दुबारा बुआई का संकट सामने आया था वह टल गया है. यह बारिश काफी अच्छी हुई है. इसी तरह जिन किसानों ने अभी तक खरीफ फसलों की बुआई शुरू नहीं की थी उन किसानों ने तेजी के साथ अपने खेतों में बुआई शुरू कर दी है. किसानों का कहना है कि इस अच्छी बारिश के कारण जमीन में काफी अंदर तक नमी हो गई है. 

    गर्मी और उमस से राहत

    जहां इस अच्छी बारिश के कारण किसान हर्षित दिखाई दे रहे हैं वहीं शहर में लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली है. इसी तरह जमीनी जलस्तर जो काफी नीचे चला गया था उसमें भी अब बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. पिछले कुछ दिनों से मौसम काफी गर्म चल रहा था और दोपहर को तेज धूप के कारण लोगों को काफी तकलीफ हो रही थी. इन सभी से अब लोगों को काफी राहत मिल रही है. 

    शहर में अनेक स्थानों पर जमा बारिश का पानी

    सोमवार की रात हुई तेज बारिश के कारण शहर की अनेक सड़कों पर बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था न होने के कारण बारिश का पानी जमा हो गया है, जिससे यातायात प्रभावित होने की जानकारी मिली है. पुराना शहर में डाबकी रोड पर भी बारिश का काफी पानी जमा हो गया था. इसी तरह डाबकी रोड से लगे हुए रेणुका नगर तथा इसके आस पास की अनेक बस्तियों में सड़कों पर पानी जमा हो जाने के कारण लोगों को आवागमन में काफी तकलीफ हुई. इसी तरह उड़ान पुल से मुर्तिजापुर रोड की तरफ उतरने पर नीचे की ओर काफी पानी जमा हो गया था. इसी तरह मलकापुर रोड पर भी कुछ छोटे रास्तों पर बारिश का पानी जमा देखा गया. 

    अनेक तहसीलों में बारिश

    जानकारी के अनुसार जिले के बालापुर शहर और बाशीटाकली में तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी बारिश हुई है. इसी तरह पातुर में भी हल्की बारिश दर्ज की गयी है. अकोला तहसील में भी जोरदार बारिश हुई है. इसी तरह अकोट, तेल्हारा और मुर्तिजापुर में कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की जानकारी मिली है. जिला प्रशासन द्वारा कहा गया है कि 27 जून से 1 जुलाई तक सावधान रहें, सुरक्षित स्थानों पर रहे और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गयी है. नदी के किनारे रहनेवालों को भी सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए हैं.