India Corona Updates: Record deaths from Corona in the country, 4329 in the last 24 hours, 2,63,533 new cases came out
File Photo

    Loading

    अकोला. जिले में शनिवार 9 अक्टूबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 199 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में 2 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि, एक मरीज की मौत व 197 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. संक्रमित मरीजों में 2 महिला मरीजों का समावेश होकर वह अकोला मनपा क्षेत्र की निवासी है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 57,870 तक पहुंच गई है.

    एक मरीज की मौत 

    इस दौरान जिले में कोरोना वायरस संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई है. इस महिला को दिनांक 2 को अस्पताल में दाखिल किया था. आज इस महिला की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 1,138 मरीजों की मौत हो गई है. 

    16 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

    अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 57,870 तक पहुंच गई है. अब तक 1,138 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 56,716 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 16 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.