Crop Damage
File Photo

    Loading

    • फसलों का हुआ नुकसान 

    अकोला. रविवार की देर रात तथा सोमवार की सुबह करीब 9 बजे तक शहर के साथ साथ जिले के अनेक स्थानों में बारिश हुई. सुबह के समय तो ऐसा लग रहा था कि जैसे बारिश का ही मौसम है. सुबह 10 बजे तक तो शहर में पूरी तरह से उजाला भी नहीं हुआ था. दोपहर 11 बजे के बाद थोड़ी थोड़ी धूप निकली. मौसम में गर्मी थोड़ी कम थी. आज सुबह का न्यूनतम तापमान 20.7 दर्ज किया गया है. गर्मी कम थी लेकिन दोपहर बाद उमस बढ़ गयी थी. शाम को भी धूप जल्दी ही ढल गयी. ऐसा लग रहा है कि जैसे बारिश और ठंड का मौसम है. 

    फसलों का हुआ नुकसान

    रविवार और आज भी हुई बारिश के कारण फसलों के नुकसान की जानकारी मिली है. जानकारी के अनुसार जिन लोगों की गेहूं की फसल निकालना शुरू है उन किसानों का नुकसान हुआ है. इसी तरह किसानों से जो जानकारी मिली है उस अनुसार किसानों के सूखे चारे का भी नुकसान हुआ है. कई किसानों ने कुटार आदि मवेशियों का चारा खुले में रखा था. वह सारा चारा भीग गया. इसी तरह आज भी आम की बौर को और छोटी छोटी कैरियों का भी नुकसान हुआ है. अचानक हुई बारिश के कारण छोटी छोटी कैरियां झड़ गयी हैं. इस तरह फसलों को हानि पहुंची है.