
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के अकोला से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल अकोला शहर के शिव सेना कॉलोनी इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल यहां के एक घर में आग लगने से 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी मची हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह आग लगने की घटना 15 मई को रात करीब 1.30 बजे हुई है। पुलिस और दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गुड़वाले प्लॉट निवासी अकबर खान के घर में 15 मई की आधी रात के करीब अचानक आग लग गई। जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।
जैसे ही आग ने घर को अपनी चपेट में लिया, अकबर खान की 65 वर्षीय मां आग की लपटों की चपेट में आ गईं। अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राउत, महावितरण अभियंता श्रीकांत बंसोड़ सहित दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।
आग से घर में रखे सामान का काफी नुकसान हुआ है। महावितरण के अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट किया गया है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है। इस घटना से इलाके में सनसनी मची हुई है।