New ST Bus

अकोला. मराठा आंदोलन का हल निकालने के लिए सरकार जहां युद्ध स्तर पर प्रयास कर रही है, वहीं एसटी कर्मचारी अब 11 सितंबर से मुंबई के आजाद मैदान में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर रहे हैं. महाराष्ट्र एसटी कामगार संगठन ने आंदोलन करने के लिए एसटी निगम को नोटिस भी जारी किया है. इस बीच अकोला में एसटी कर्मचारियों का आंदोलन 13 सितंबर से शुरू करने की जानकारी मिली है. इसलिए, यात्रियों को परेशानियों का सामना करने की नौबत आए ऐसा लग रहा है. 

एसटी कामगार महाराष्ट्र संगठन का कहना है कि सरकार से बार-बार अनुरोध करने के बावजूद उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है. राज्य संगठन के अनुसार एसटी कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारियों की तरह एरियर्स के साथ 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाना जाए, एसटी कर्मियों का सन 2018 से महंगाई भत्ते का भुगतान बकाया है.

इसी तरह अप्रैल 2016 से अक्टूबर 2021 तक वार्षिक वेतन वृद्धि की बकाया राशि का भुगतान करें, अप्रैल 2016 से सितंबर 2021 तक के हाउस रेंट अलाउंस के एरियर्स का भुगतान करें, मूल वेतन में घोषित राशि से वरिष्ठ कर्मचारियों के वेतन में अंतर को दूर करें. 7वें वेतन आयोग और अन्य मांगों को लेकर सरकार से बार-बार मांग की गई है. लेकिन सरकार ने केवल वादे के अलावा कुछ भी नहीं किया है. इसलिए अंत में, एसटी कर्मियों को न्याय के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है. 

अकोला में 13 से आंदोलन

अकोला वित्तीय समस्याओं और अन्य स्थानीय मांगों के संबंध में संभागीय नियंत्रक कार्यालय में संभागीय नियंत्रक शुभांगी सिरसाट को एक निवेदन सौंपा जाएगा और 13 सितंबर से अकोला में आंदोलन शुरू किया जाएगा. यह जानकारी एसटी कर्मचारी संगठन के विभागीय सचिव रुपम वाघमारे, अकोला जिला अध्यक्ष नांदुरकर, जिला कोषाध्यक्ष तिवारी ने दी है. इस आंदोलन की चेतावनी से सरकार की परेशानी बढ़ेगी और त्यौहारों के सीजन में एसटी कर्मचारियों के आंदोलन का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ेगा ऐसे संकेत मिल रहे हैं.