Crime News
File - Photo

Loading

अकोला. अकोला के स्थानीय पोस्ट कालोनी कौलखेड निवासी कुख्यात अपराधी प्रवीण उर्फ सोनू इंगले (19) के खिलाफ अपने पास अवैध रूप से हथियार रखने, चोरी करने, फिरौती मांगने, घातक हथियारों का उपयोग कर जख्मी करने, जबरदस्ती घर में घुसने, सरकारी कार्य में बाधा निर्माण करने, गालीगलौच करने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, आम लोगों को गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी देने, घर में घुसकर मारपीट करने, अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा बनने, लोगों का रोककर गालीगलौच करने, मारपीट इस तरह के गंभीर मामले दर्ज हैं.

आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है. लेकिन इसके बावजूद उसमें सुधार न होने से, उसके खिलाफ दर्ज संगिन मामलों को देखते हुए प्रवीण उर्फ सोनू इंगले को स्थानबद्ध करने का प्रस्ताव पुलिस अधीक्षक ने जिला दंडाधिकारी की ओर प्रस्तुत किया था.

जिससे जिला दंडाधिकारी अजीत कुंभार ने सभी कानूनी बातों की पड़ताल करने के बाद और स्वयं के स्त्रोतों से जानकारी हासिल करने के बाद आरोपी के समाज के लिए खतरनाक होने की पुष्टी होने पर उसे एक वर्ष के लिए जिला कारागृह में स्थानबद्ध करने के आदेश मंगलवार को जारी किए.

जिला दंडाधिकारी के आदेश पर तामील करते हुए पुलिस ने आरोपी को जिला कारागृह में स्थानबद्ध कर लिया है. यह कार्रवाई एसपी संदीप घुगे, एएसपी अभय डोंगरे, एसडीपीओ सुभाष दुधगांवकर, एलसीबी के पीआई शंकर शेलके, पुलिस कर्मचारी ज्ञानेश्वर सैरीसे, उदय शुक्ला, खदान थाने के पीआई धनंजय सायरे, पुलिस कर्मी आकाश राठोड़ ने की है.