Crop Damage, Unseasonal Rain
Photo: Twitter

Loading

  • किसानों का ध्यान इस ओर लगा जनप्रतिनिधि दबाव बनाएं सरकार पर

अकोला. जिले के अनेक क्षेत्रों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण कई क्षेत्रों में किसानों की फसलों का नुकसान हुआ था. जानकारी के अनुसार 26 व 27 अप्रैल को पातुर, बालापुर, मुर्तिजापुर तथा बार्शीटाकली तहसीलों के 344 गांवों में 5,885 हेक्टेयर क्षेत्र में बेमौसम बारिश से फसलों की हानि हुई थी.

इस हानि को लेकर कृषि विभाग, राजस्व विभाग व ग्राम विकास विभाग की ओर से संयुक्त पंचनामे किए गए थे. इस अनुसार किसानों का करीब 10 करोड 26 लाख 32 हजार 885 रुपये का नुकसान हुआ था. इस नुकसान भरपाई की मांग का प्रस्ताव हाल ही में जिलाधिकारी द्वारा विभागीय आयुक्त को भेजा गया था. जिले में मार्च माह में 6, 7 तथा 9 मार्च और 15 मार्च से 19 मार्च के बीच तेज हवाओं, बेमौसम बारिश और ओला वृष्टि के कारण फल बाग तथा रबी की फसलों का नुकसान हुआ था. किसानों के इस नुकसान के लिए संयुक्त पंचनामे किए गए थे. इसी तरह जिले में 5,416.93 हे. क्षेत्र में फल बागों का नुकसान हुआ है. 

पातुर तहसील में सर्वाधिक नुकसान

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की पातुर तहसील में बेमौसम बारिश और ओला वृष्टि के कारण 4,039.05 हे. क्षेत्र में 6,742 किसानों का नुकसान हुआ था. इसी तरह बार्शीटाकली तहसील में 1,084.06 हे. क्षेत्र में 2,335 किसानों का नुकसान इसी तरह मुर्तिजापुर तहसील में 45.85 हे. क्षेत्र में 119 किसानों का नुकसान, अकोट तहसील में 354.77 हे. क्षेत्र में 595 किसानों का नुकसान, बालापुर तहसील में 361.33 हे. क्षेत्र में 1,395 किसानों का नुकसान हुआ है इस तरह जिले में 5,885.60 हे. क्षेत्र में 11,186 किसानों का नुकसान हुआ है. 

अब किसानों को नुकसान भरपाई का इंतजार

जून माह में यदि शीघ्र ही समुचित बारिश हो जाती है तो किसान खरीफ फसलों की बुआई शुरू करेंगे. उस अनुसार जिले के किसान तेज गति से तैयारियों में लगे हैं. कई किसानों के खेतों में तो मशागत का काम पूरा हो गया है. बेमौसम बारिश के कारण जिन किसानों के खेतों में नुकसान हुआ है उन किसानों को शीघ्र ही सरकार द्वारा नुकसान भरपाई मिले. अब किसानों को नुकसान भरपाई का इंतजार है. जिले के जनप्रतनिधियों का काम है कि, सरकार पर दबाव बनाकर किसानों को शीघ्र नुकसान भरपाई दिलवाएं.