bus for Gadchiroli and Nagpur under Inter District Bus Service

Loading

अकोला. कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए एसटी बसों में केवल 22 यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति दी गयी थी लेकिन अब शुक्रवार से यह नियम शिथिल किया गया है. अब पूरी क्षमता से बसें चल रही हैं. अकोला विभाग में इस संदर्भ में निर्देश दिये जाने की जानकारी रापनि की विभाग नियंत्रक चेतना खिरवाड़कर ने दी है.

इसी तरह एसटी का यातायात सुगम बनाने हेतु पूरा ध्यान दिया जा रहा है, यह जानकारी यातायात नियंत्रक सुतवने ने दी है. अब पूरी क्षमता के साथ एसटी बसें शुरु की गयी है. इस आशय का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिये जाने से 18 सितंबर से इस निर्णय पर अमल शुरु किया गया है. फिर भी वर्तमान समय में लागू नियमों का पालन करना यात्रियों के लिए बंधनकारक रहेगा.

इस संदर्भ में एसटी प्रशासन भी सतर्क है. पिछले कुछ दिनों से एसटी डिपो की आय भी बढ़ रही है. प्रतिदिन 2.25 लाख रु. से अधिक की आय हो रही है, यह जानकारी भी दी गयी.