ग्राम पंचायत चुनाव के लिए जिले में अंतिम दिन,  कुल 6,135 उम्मीदवारों के आवेदन दाखिल

Loading

  • नामांकन दाखिल करने के लिए भारी भीड़

अकोला. ग्राम पंचायत चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पिछले कुछ दिनों से शुरू थी जिसमें अंतिम दिन बुधवार तक कुल 6,135 नामांकन दाखिल किए गए हैं. नामांकन दाखिल करने के लिए अंतिम दिन उम्मीदवारों की भारी भीड़ देखी गयी. जिले की 225 ग्राम पंचायतों में चुनावी बिगुल फूंक ने के बाद 23 से ग्राम पंचायतों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी. नामांकन दाखिल करने के पहले दिन 9 और दूसरे दिन 121 आवेदन दाखिल किए गए थे और लगातार तीन दिनों की छुट्टी के बाद सोमवार शाम तक 941 आवेदन दाखिल किए गए.

बुधवार को अंतिम दिन 3,076 उम्मीदवारों ने नामाकंन दाखिल किए. जिससे अंतिम दिन तक कुल 6,135 नामांकन दाखिल किए गए है. जिले की अप्रैल से दिसंबर 2020 तक समाप्त और नए से स्थापित होनेवाली ग्राम पंचायतों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है. इसमें जिले की 225 ग्राम पंचायतें शामिल हैं. ग्राम पंचायत के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ ही चुनाव की प्रक्रिया लगभग शुरू हो गयी है. 

दाखिल नामांकन

—————————–

तहसील     ग्रा.पं. संख्या  कुल आवेदन

अकोला        36 1195

अकोट         38 936

बालापुर        37 1055

बार्शीटाकली   27 748

मुर्तिजापुर      29 683

पातुर           23 739

तेल्हारा        34 779

—————————–

कुल          6,135