Representative Pic
Representative Pic

    Loading

    • 247 मरीजों को दिया डिस्चार्ज

    अकोला. अकोला जिले में कोरोना वायरस ने अधिक तेज गति से जाल बिछाना शुरू किया है. जिससे जिले में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. आज जिले में एक ही दिन में 429 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि, एक मरीज की मौत, 247 मरीजों को डिस्चार्ज व 434 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

    अभी अस्पताल में 2,472 मरीजों पर उपचार जारी है. जिससे अकोला में तेज गति से कोरोना वायरस का खतरा बढ़ रहा है. इस कारण लोगों ने कोरोना के सभी नियमों का पालन करना चाहिए. और जल्द से जल्द अपना वैक्सीनेशन पूरा करें. ऐसा आहवान जिला प्रशासन ने किया है. 

    429 मरीज पाजिटिव 

    जिले में शनिवार 22 जनवरी को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 792 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में आरटीपीसीआर टेस्ट में सरकारी मेडिकल कालेज में 358 पाजिटिव, निजी लैब में 53 पाजिटिव व रैपिड एंटीजन टेस्ट में 18 पाजिटिव ऐसे कुल 429 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि हो गई है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 61,979 तक पहुंच गई है.

    एक मरीज की मौत

    जिले में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हो गई है. जिसमें शैलार फैल, शिवाजी पार्क निवासी 65 वर्षीय महिला मरीज का समावेश है. इस मरीज को 20 जनवरी को अस्पताल में दाखिल किया था. इस मरीज की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 1,148 मरीजों की मौत हो गई है.   

    247 मरीजों को दिया डिस्चार्ज

    इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से ठीक होनेवाले 247 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें होम आईसोलेशन के मरीजों का समावेश है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से ठीक होनेवाले 58,359 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. 

    2,472 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

    अब तक जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 61,979 तक पहुंच गई है. अब तक 1,148 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 58,359 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 2,472 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है. यह जानकारी जिला अस्पताल व सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.