Coronavirus
File Photo

    Loading

    अकोला. जिले में मंगलवार 28 सितंबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 280 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में एक कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की वृध्दि, एक मरीज की मौत व 279 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. संक्रमित मरीज में अकोट निवासी 45 वर्षीय पुरुष मरीज का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 57,860 तक पहुंच गई है.

    एक मरीज की मौत 

    इस दौरान जिले में एक मरीज की मौत हो गई है. जिसमें अकोट निवासी 45 वर्षीय पुरुष मरीज को सोमवार को मृत अवस्था में अस्पताल में दाखिल किया गया था. जिले में अब तक 1,137 मरीजों की मौत हो गई है. 

    15 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

    अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 57,860 तक पहुंच गई है. अब तक 1,137 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 56,708 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 15 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.