accident

Loading

अकोला. अकोट फैल पुलिस थाने के पास स्थित एक दूकान के सामने सोये 41 वर्षीय व्यक्ति को आपातापा मार्ग की ओर से रेलवे ब्रिज की ओर आ रहे एक सफेद चार पहिया वाहन ने वाहन के सामने स्थित बफर से टक्कर मारकर उसे घसीटते हुए ब्रिज तक ले गया, जिसमें वह व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे उपचार के लिए ले जाने पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. अकोट फैल पुलिस ने प्रकरण में मामला दर्ज किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार अकोट फैल स्थित इंदिरा नगर निवासी सदानंद वारके यह पुलिस थाने के पास स्थित एक दूकान के सामने रात के समय सोये हुए थे. इस बीच आपातापा की ओर से रेलवे ब्रिज की ओर आ रहे एक सफेद चारपहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. जिसमें वह वाहन की बफर में फंस गये, जिससे वाहन ने उन्हें घसीटते हुए ब्रिज तक ले गया और वहां से कार चालक फरार हो गया.

इस दुर्घटना में सदानंद वारके गंभीर रूप से जख्मी हो गए. यह घटना सीसीटीवी कैमरे के कैद हो गयी है. पुलिस जख्मी हुए वारके को अस्पताल ले गयी लेकिन वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी. प्रकरण में अकोट फैल पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.