In Britain, the government imposed travel restrictions after the new form of the growing corona virus, these four countries were included in the list

Loading

  • 34 मरीजों की वृध्दि
  • 360 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

अकोला. शहर तथा जिले में कोरोना वायरस का खतरा कायम होकर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. मंगलवार 29 दिसंबर को सरकारी मेडिकल कालेज व सर्वोपचार अस्पताल से प्राप्त 393 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में एक कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की मौत हो गई है, 33 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व सोमवार की देर शाम रैपिड एंटीजन टेस्ट में एक मरीज की रिपोर्ट पाजिटिव के साथ कुल 34 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव व 360 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पाजिटिव मरीजों में 15 महिला व 18 पुरुषों का समावेश है. जिसमें मूर्तिजापुर, ग्राम अकोली जहांगीर अकोट, राधाकिसन प्लॉट, अकोट, गोरक्षण रोड, आदर्श कालोनी, राजंदा, मलकापुर, धामना, जोगलेकर प्लॉट,  खडकी, कौलखेड, तोष्णीवाल ले आऊट, डा. किबे दवाखाना परिसर, रामदास पेठ, बीसीएचएस पॉलिक्लिनिक, केशव नगर, व्याला, देशमुख फैल, कोर्ट क्वार्टर व राजपूतपुरा के निवासियों का समावेश है. अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 10,434 तक पहुंच गई है.

एक मरीज की मौत

इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हो गई है. जिसमें ग्राम बोरगांव मंजू निवासी 65 वर्षीय पुरुष मरीज का समावेश है. इस मरीज की सरकारी मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान कल देर रात मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 319 मरीजों की मौत हो चुकी है. 

72 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 72 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें सरकारी मेडिकल कालेज 5, आयकॉन हॉस्पिटल 3, होटल स्कायलार्क 1, ओजोन हॉस्पिटल 5, बिहाडे हॉस्पिटल 4 तथा होम आईसोलेशन के 54 मरीजों का समावेश है. अब तक 9,622 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है.

483 मरीजों पर अस्पताल में उपचार शुरू 

अब अकोला जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 10,434 तक पहुंच गई है. अब तक 319 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. अब तक 9,622 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. अभी 483 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार शुरू है. यह जानकारी सरकारी मेडिकल कालेज के सूत्रों से प्राप्त हुई है.