ST bus

    Loading

    • एनसीपी ने डिपो मैनेजर को निवेदन सौंपा, आंदोलन की चेतावनी

    मूर्तिजापुर. तहसील के ग्रामीण भाग में शामिल पातुर-नंदापुर, दुधलम व काव्हला गांवों के नागरिकों को दैनिक कार्यों के लिए तथा विद्यार्थियों को शैक्षणिक कार्यों के लिए प्रतिदिन तहसील मुख्यालय में आवागमन करना पड़ता है. एसटी बसें अब तक शुरू न किए जाने की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस मुद्दे को सुलझाने हेतु ग्रामीणों ने राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेश संगठन सचिव रवि राठी के मार्गदर्शन के अनुसार कार्यकर्ताओं के साथ मूर्तिजापुर के डिपो प्रमुख को निवेदन पेश किया. 

    मूर्तिजापुर के ग्रामीण भागों में एसटी बसों की फेरियां कोरोना काल यानी पिछले दो सालों से बंद हैं. प्राइवेट वाहनधारक इस स्थिति का लाभ उठाते हुए नागरिकों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं. अब बच्चों के स्कूल व कॉलेज भी खुलने वाले हैं. नागरिकों एवं बच्चों को परेशानी न हो, इसके लिए इन भागों में एसटी बसें तुरंत शुरू किए जाने की मांग के साथ ऐसा न किए जाने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा दी गई है.

    प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेश संगठन सचिव रवि राठी, तहसील अध्यक्ष जगदीश मारोटकर, शहराध्यक्ष राम कोरडे, युवक तहसील अध्यक्ष गौरव ढोरे, शहराध्यक्ष शुभम मोहोड़, ओबीसी शहराध्यक्ष विशाल शिरभाते, निखिल ठाकरे, मोहम्मद मुसद्दिक, अनिकेत गावंडे, आनंद पवार, मयूर वहिले सहित एनसीपी के अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.