47 किमी का सफर कर के अकोला के लोग भी कर सकते हैं समृद्धि मार्ग का उपयोग

    Loading

    • मार्च के अंतिम सप्ताह तक अकोला-नागपुर राष्ट्रीय महामार्ग का काम भी हो जाएगा पूरा

    अकोला. नागपुर से शिर्डी तक बनाए गए समृद्धि महामार्ग का उद्घाटन 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होने जा रहा है. हिंदु हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग अकोला जिले से नहीं गुजरा है लेकिन वाशिम जिले की मंगरुलपीर तहसील के शेलू बाजार से करीब 4 किमी पहले इस मार्ग से जुड़ने के लिए अकोला के लिए एप्रोच रोड बनाया गया है, इसमें एक रोड नागपुर जाने के लिए तथा एक रोड़ मुंबई जाने के लिए जोड़ा गया है.

    अकोला से शेलू बाजार समृद्धि महामार्ग की दूरी करीब 47 किमी है. और वहां से करीब 232 किमी नागपुर की दूरी है. इस तरह अकोला से नागपुर की दूरी समृद्धि मार्ग से करीब 279 किमी हो जाएगी. समृद्धि महामार्ग से करीब 120 किमी प्रति घंटे की स्पीड से वाहन चलाए जाएंगे ऐसा कहना है, उस अनुसार 1 घंटा अकोला से शेलूबाजार और वहां से करीब सवा दो घंटे इस तरह करीब सवा तीन घंटों में नागपुर पहुंचा जा सकेगा.

    उस अनुसार अकोला से शेलू बाजार समृद्धि महामार्ग तक अच्छी सड़क बनाई गई है लेकिन बीच में करीब 3 किमी सड़क पर सिर्फ खड़ीकरण किया गया है. सड़क का काम शुरू है लेकिन गति काफी मंद है. इसलिए अकोला से शेलू बाजार जाने के लिए करीब एक से सवा घंटा लग जाता है. इसी तरह अकोला से नागपुर राष्ट्रीय महामार्ग क्र.6 द्वारा यह दूरी करीब 250 किमी है. लेकिन अकोला से अमरावती के बीच महामार्ग का नवीनीकरण शुरू है. इसलिए लोग अकोला से दर्यापुर, अमरावती होते हुए नागपुर जा रहे हैं. सरकार का कहना है कि समृद्धि महामार्ग से नागपुर से मुंबई सात घंटों में जाया जा सकेगा और यह मार्ग राज्य के दस जिलों से गुजरेगा. इस मार्ग की उपयोगिता तो आनेवाला समय ही तय करेगा. समृद्धि महामार्ग पर बैलगाड़ी, ट्रैक्टर, साईकिल, मोटरसाइकिल और तीन पहिया वाहन सफर नहीं कर सकेंगे. 

    अकोला-नागपुर राष्ट्रीय महामार्ग क्र.6 का नवीनीकरण मार्च के अंत तक पूरा होगा-विधायक वसंत खंडेलवाल

    इस बारे में बातचीत करने पर विधान परिषद के विधायक वसंत खंडेलवाल ने कहा कि राष्ट्रीय महामार्ग क्र.6 के नवीनीकरण का काम अमरावती से नागपुर तक पूरा हो चुका है. लेकिन अकोला, अमरावती के बीच महामार्ग का जो काम बाकी है वह काम निश्चित ही 31 मार्च 2023 तक पूरा हो जाएगा. यह काम पूरा होने के बाद इस राष्ट्रीय महामार्ग क्र.6 से भी करीब तीन घंटों में अकोला से नागपुर तक का 250 किमी का अंतर सड़क मार्ग द्वारा पूरा किया जा सकेगा. फिर नागपुर जाने के लिए अकोला से शेलू बाजार तक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्यों कि अकोला के लोगों के लिए नागपुर जाने हेतु राष्ट्रीय महामार्ग क्र.6 ही सुविधा जनक रहेगा यह भी वसंत खंडेलवाल ने कहा है. उन्होंने कहा कि समृद्धि महामार्ग का काम मुंबई तक पूरा हो जाने के बाद मुंबई तक का सफर आसान हो जाएगा. 

    मुंबई, नागपुर जाने हेतु उपयोगी -मनीष मिश्रा

    इस बारे में स्थानीय व्यवसायी तथा अभियंता मनीष मिश्रा का कहना है कि तेज गति से कम समय में आने, जानेवाले लोगों के लिए समृद्धि महामार्ग काफी उपयोगी रहेगा. अकोला के लोग शेलू बाजार के पास दिए गए एप्रोच पाइंट से नागपुर, मुंबई जाने के लिए समृद्धि महामार्ग से जुड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि शेलू बाजार के पहले समृद्धि महामार्ग पर एप्रोच पाइंट बहुत सुंदर तरीके से बनाए गए हैं. इसी तरह अकोला से कान्हेरी सरप, बार्शीटाकली, महान, वाघागढ़ होते हुए शेलू बाजार से पहले समृद्धि महामार्ग तक पहुंचा जा सकता है. यह रास्ता करीब एक घंटे का है लेकिन बीच में करीब तीन किमी सड़क का नवीनीकरण शीघ्र पूरा करवाया जाना चाहिए.